रामपुर कारखाना में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इरफान और साबिया ने फर्राटा चैंपियनशिप जीती। 100 मीटर दौड़ में सुधीर ने पहला स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में मदिरा पाली खास ने…
रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को स्थानीय विकासखंड के मदिरा पाली खास में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र कुमार भारती की उपस्थिति में आयोजित हुई प्रतियोगिता में सामी पट्टी के इरफान और बरईपुर लाला की साबिया फर्राटा चैंपियन बने।
बीईओ उपेंद्र भारती, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष निर्भय राय, ग्राम प्रधान मोहम्मद जहीर उर्फ आजाद, नोडल अरविंद कुमार राय और मदिरा पाली खास के प्रधानाध्यापक मोहम्मद फाजिल वारसी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ में सुधीर प्रथम, जूनियर वर्ग में संजेश और सुंदरी प्रथम, 200 मी एवं 400 मीटर दौड़ में संजेश और साहिबा प्रथम स्थान पर रहे।विजई खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का संचालन श्री राम गुप्ता ने किया। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में मदिरा पाली खास ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस दौरान ब्लॉक मंत्री विजय शंकर यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री हृदयानंद कुमार भारती, आशुतोष यादव,जय सिंह यादव, उदय लाल बौद्ध, रवि पाठक, नरेंद्र कुमार, त्रिवेणी प्रसाद,राम प्रसाद, मार्कण्डेय सिंह, प्राची शर्मा,भानु प्रताप सिंह, विजय लक्ष्मी मिश्रा, अंकित मिश्रा, राजकुमार यादव, अविनाश यादव आदि उपस्थित रहे।