देवरिया, निज संवाददाता। पंचायतों के पंजीकरण के सन्दर्भ में डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल
देवरिया, निज संवाददाता। पंचायतों के पंजीकरण के सन्दर्भ में डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल के नेतृत्व में मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 16 विकास खण्डों के बीडीओ, एडीओ पंचायत तथा 250 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को जीएसटी पंजीकरण से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
प्रथम चरण में बनकटा, देवरिया सदर, रामपुर कारखाना, भागलपुर, भाटपार रानी, रुद्रपुर, भटनी, देसही देवरिया के ग्राम पंचायत अधिकारियों ने तथा द्वितीय सत्र में सलेमपुर, लार, भलुवनी, बरहज, बैतालपुर, पथरदेवा, गौरीबाजार एवं तरकुलवा के ग्राम पंचायत अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण सत्र में ग्राम पंचायत अधिकारियों को जीएसटी पंजीकरण से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। इसमें टीडीएस कटौती, धारा-51, 3बी रिटर्न फाईलिंग, कम्पोजीशन डीलर के बारे में अवगत कराया गया।
बताया गया कि 3 बी रिटर्न प्रारुप में दाखिल करने वाले फर्मों को ही भुगतान किया जायेगा। इसमें बताया गया कि कैसिंल फर्मों को भुगतान नहीं करना है तथा फर्म को भुगतान करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि फर्म एक्टिव है या नहीं और 3 बी प्रारुप में रिटर्न दाखिल किया गया है। समस्त पंचायतों को टीडीएस कटौती के पश्चात जीएसटीआर-7 फाईलिंग की विस्तृत जानकारी दी गई।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जीएसटी पंजीयन न कराने वाले पंचायतों पर अर्थदण्ड की प्रक्रिया जारी रहेगी। जीएसटी पंजीकरण की अपर आयुक्त गोरखपुर ज्योत्सना पाण्डेय एवं संयुक्त आयुक्त प्रदीप सोनी द्वारा लगातार मानिटरिंग की जा रही है। बैठक में पीडी अनिल कुमार, प्रभारी डीपीआरओ, शिवम मिश्रा, श्रवण कुमार,जूही उपाध्याय आदि मौजूद रहे।