देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एक प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की तस्वीर राष्ट्रीय फलक
देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एक प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की तस्वीर राष्ट्रीय फलक पर पहुंच गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख माडविया की पुस्तक जन औषधि के अग्रदूत के कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बैक ग्राउंड में शहर के जन औषधि केन्द्र की तस्वीर छपी है। स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रपति को यह पुस्तक भेंट किया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014 में लोगों को सस्ती अंग्रेजी दवायें उपलब्ध कराने को प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की शुरूआत की। पहले से देश में 80 केन्द्र खोले गये। इसके बाद जन औषधि केन्द्रों की संख्या बढ़ती गयी। वर्तमान में देश में जन औषधि केन्द्रों की संख्या बढ़कर 11 हजार हो गयी है। रघवापुर निवासी प्रसन्न सिन्हा ने कुछ साल पहले शहर के राघवनगर में जन औषधि केन्द्र खोला।
इस जन औषधि केन्द्र और इसके संचालक की तस्वीर भारतीय जन औषधि परियोजना के पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा तथा अनुप्रिया पटेल का फोटो व पद सहित नाम दर्ज है। इसके अलावा हाल में प्रकाशित केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुक माडविया की पुस्तक जन औषधि के अग्रदूत के कवर पेज पर प्रधानमंत्री के बैक ग्राउंड में राघव नगर स्थित जन औषधि केन्द्र की तस्वीर छपी है।
इस पुस्तक को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रपति सहित कई बड़ी हस्तियों को भेंट किया है। जन औषधि के अग्रदूत पुस्तक के कवर पर पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ केन्द्र की तस्वीर छपने पर संचालक प्रसन्न सिन्हा फुले नहीं समा रहे हैं। इस उपलब्धि पर उन्हे कई लोगों ने बधाई दी है।