संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
केवट ने भगवान राम के पैर धोकर कराया गंगा पार।
चोपन सोनभद्र। रामलीला ग्राउंड में रविवार की रात में श्री रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंच पर कलाकारों ने भगवान राम का वनवास और निषाद राज से भेंट, फिर केवट का भगवान से हठ का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। चोपन बैरियर रामलीला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम वनवासी लीला का मंचन करते हुए कलाकारों ने दिखाया कि कैसे दशरथ की पत्नी कैकेई ने भगवान राम, पत्नी सीता और लक्ष्मण को वन भेजने का हठ किया, और कैसे भीलों के राजा निषादराज ने प्रेम पूर्वक भगवान की आवभगत की। जब राम सीता लक्ष्मण को गंगा पार कराने के लिए निषादराज किनारे पहुंचे तो केवट भगवान से हठ करके कहने लगे कि आप के चरण रज ने पत्थर की शिला को नारी बना दिया था। अगर मेरी नाव भी नारी बन गई तो समस्या हो जाएगी क्योंकि ये नाव ही हमारी आजीविका का साधन है। हे राम आप लोगों को इस संसारमयी सागर से भव पार करवाते हैं और मैं सबको गंगा पार करवाता हूं। इसलिए आप और मैं निषाद भाई हुए। पहले आपके मैं चरण धोऊंगा इसके बाद सबको अपनी नाव से गंगा पार करवाऊंगा। जब भगवान राम, लक्ष्मण, सीता गंगा पार पहुंचे तो वहां पर भी आदिवासी भीलों ने भगवान राम की सेवा की। राम ने कहा कि मैं तो भक्त के सामने हार जाता हूं। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद नरसिंह त्रिपाठी,महानंद पांडे,सभासद सुशील साहनी,पुर्व सभासद प्रतिनिधि बाबू लाल,सावित्री देवी,रामलीला अध्यक्ष अजय सिंह, उपाध्यक्ष कामेश्वर विश्वकर्मा,कमलेश साहनी,श्यामसुंदर साहनी,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे,व्यवस्थापक प्रवीण सिंह, महेंद्र केशरी एल टी,राकेश मोदनवाल, विनीत अग्रवाल,सुजीत शर्मा,प्रमोद मोदनवाल शिवकुमार साहनी, मनमोहन निषाद,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।