देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा चिकित्सा महाविद्यालय के पीआईसीयू में उल्टी, दस्त, फीवर और निमोनिया से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ गई है। रविवार को 40 बच्चे भर्ती हुए। मौसम में बदलाव और अभिभावकों की…
देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के पीआईसीयू में उल्टी, दस्त, फीवर, झटका व निमोनिया से पीड़ित बच्चों से वार्ड भर गया है। रविवार को 35 बेड पर 40 बच्चे भर्ती किए गए हैं। इसमें शहर से लेकर गांव देहात तक के बच्चे शामिल हैं। बीमार बच्चों की भीड़ बढ़ने से पीआईसीयू की व्यवस्था डगमगाने लगी है। मौसम में आ रहे परिवर्तन का बच्चों पर सीधा असर पड़ रहा है। अभिभावकों की जरा सी लापरवाही बच्चों पर भारी पड़ रही है। रविवार को पीआईसीयू के 15 बेड पर 20 बच्चे एडमिट थे। इसमें 10 नए रोगी बच्चे आए। वहीं चिल्ड्रेन वार्ड में 20 बेड पर 19 बच्चे एडमिट थे। इसमें से अधिकांश बच्चे पेट की गड़बड़ी व फीवर से पीड़ित होकर आए थे। पथरदेवा की नगमा (12) को पेट दर्द होने पर परिजन मेडिकल कालेज में चार दिन पूर्व चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया। अभी इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है। सदर ब्लॉक के इजरही की दिव्या (4) को फीवर होने पर परिजन रविवार को अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने स्थिति देखकर भर्ती कर लिया। अभी इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य में सुधार है। बरहज के दो माह के बच्चे अभिनन्दन को हल्का फीवर और इससे उत्पन्न अन्य रोगों के चलते चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया। दो दिनो में हालात बेहतर हैं। खोराराम की साक्षी (4) को उल्टी दस्त होने पर परिजनों ने स्थानीय स्तर पर मेडिकल स्टोर से दवाएं ली थीं। पर कोई लाभ नहीं हुआ। समस्या बढ़ती गई। बच्ची को लाल आवं भी पड़ गया। इसके बाद परिजन लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे। चिकित्सकों ने फौरन इलाज शुरू कर दिया। अब हालात पहले से अच्छा है।
दो बच्चे रेफर, 10 नए भर्ती
पीआईसीयू से दो बच्चे रविवार को बीआरडी मेडिकल कालेज में रेफर कर दिए गए। यह दोनो बच्चियां गंभीर होने के चलते रेफर की गई हैं। वहीं 39 बच्चे भर्ती हैं। छ: को डिस्चार्ज किया गया व 10 नए बच्चे भर्ती किए गए। यहां कार्यरत चिकित्सकों ने दो बजे तक इमरजेंसी से भेजे गए 32 बच्चों को देखाा। इसी में से 10 गंभीर बच्चों को भर्ती किया गया।
पीआईसीयू के पास बरामदा बना बाइक पार्किंग स्थल
मेडिकल कालेज के पीआईसीयू के बाहर बरामदा आजकल बाइक पार्किंग स्थल बन गया है। यहां कुछ लोग बाइक आराम खड़ी कर इधर उधर अपने कार्य से चले जाते हैं। कुछ परिजन भी अपनी बाइक यहां खड़ी कर देते हैं। बाइक की बढ़ती संख्या के चलते यह बरामदा पार्किंग स्थल दिखने लगा है।