रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के परषोतिमा गांव में रविवार को स्व.सहदेव चौधरी विराट
रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के परषोतिमा गांव में रविवार को स्व.सहदेव चौधरी विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुष दांव आजमाया। वाराणसी की खुशबू ने देवरिया की नेहा को कड़े मुकाबले में आसमान दिखा दिया।
सपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप यादव ने फीता काटने के बाद पहलवानों का हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पक्की बाग गोरखपुर के पहलवान मनजीत और नई बाजार के मन्ना पहलवान के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। समय बढ़ाने के बाद भी कुश्ती बराबरी पर छूटी। ददरी के पहलवान साधू यादव और राजधानी के गुड्डू पहलवान एवं ददरी के अनूप पहवान और रामपुरा के सर्वेश पहलवान की कुश्ती बराबर की रही। इस दौरान आयोजन समिति के प्रधान अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान सुभाष यादव, मुन्ना निषाद, मदनपुर के पूर्व प्रधान इमरान शेख, दयाराम निषाद, प्रधान रामवृक्ष राजभर, शिवदास यादव, विरेन्द्र प्रजापति, सोनू यादव, पंकज यादव आदि उपस्थित रहे।