संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सिमेंट लदी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में कुदी
— मारकुंडी घाटी की घटना।
मारकुंडी घाटी में सीमेंट लदी ट्रक नियंत्रित होकर खाई में गिरी।
— हादसे में बाल बाल बच्चे चालक एक खलासी।
हादसे में राजू पुत्र बेचन निवासी मड़िहान मिर्जापुर खलासी प्यारेलाल को हल्की चोट लगी।
चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारकुंडी घाटी की घटना
— रोहतास से सीमेंट लादकर बभनी जा रही थी ट्रक।