संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
-डांडिया नाइट में फेमस सिंगर और डीजे आर्टिस्ट ने मचाया धमाल।
-महिलाओं ने जमकर किया डांडिया नृत्य।
-डांडिया नृत्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को दिया गया बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड।
सोनभद्र। द हैप्पी सोल ग्रुप के तत्वाधान में जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित सोन पैलेस में शनिवार की देर रात ग्रैंड डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें महिलाएं चनिया चोली और पुरुष कुर्ता पजामा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर डांडिया खेलते हुए नजर आए। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉ. वीणा सिंह एवम विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ. गीता कुमार व डॉ प्रियम्बदा सिंह ने मां दुर्गा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. वीणा सिंह ने कहा कि द हैपी ग्रुप सोल की संस्थापिका सुशमा सिंह एवम संगठन के सदस्यों पदाधिकारी ने एक एकता की मिसाल कायम करते हुए हमारे समाज को एक दिशा दिखाई तथा महिलाओं को आगे लाने कि एक अच्छी पहल की शुरुआत की हैं जो कि सराहनीय है। वहीं कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आयोजका सुषमा सिंह ने आभार प्रकट किया। बतादें कि डांडिया नाइट में डांस के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी वहां उपस्थित लोगों ने लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट डांस करने वाली जोड़ी को आकर्षक इनाम भी दिया गया। इस अवसर पर सुषमा सिंह, सारिका सिंह, सुशीला सिंह, मधु मौर्या, रूपा गुप्ता, शशि बाला सिंह व निकिता गुप्ता सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।