तरकुलवा के अंबेडकर वार्ड में एक युवक ने दूसरे युवक को गाली देने का विरोध करने पर मारपीट की। पीड़ित संदीप कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि धीरज कुशवाहा आए दिन गाली गलौज करता है।…
तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के अंबेडकर वार्ड नंबर एक के युवक द्वारा दूसरे युवक को गाली देने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया तथा जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। नगर पंचायत केअम्बेडकर वार्ड नंबर 1 रहने वाले संदीप कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके वार्ड का निवासी धीरज कुशवाहा आए दिन व्हाट्सएप ग्रुप पर गाली गलौज करता है। तीन अक्टूबर 8:30 बजे की लगभग चौराहे पर जा रहा था, तभी धीरज कुशवाहा गाली देने लगा।
विरोध करने पर कालर पकड़ लिया तथा मारना शुरू कर दिया। यह देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और बीच बचाव करके मामला शांत कराया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी धीरज के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।