जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कपरवार और भागलपुर में घाघरा नदी के किनारे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि पुल से विसर्जन नहीं होगा और इसके लिए…
कपरवार, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को कपरवार एवं भागलपुर में घाघरा नदी के किनारे स्थित दुर्गा प्रतिमा विर्सजन स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि पुल से प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा, इसके लिए नीचे नदी के किनारे व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने एसडीएम को दुर्गा पूजा आयोजन समितियों, पीस कमेटी एवं ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रतिमा विर्सजन स्थल तक सुगम मार्ग बनाने के लिए पीडब्लूडी के अवर अभियंता को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के लिए हर संभव उपाय किये जायेंगे। पुल के ऊपर से प्रतिमा विसर्जन होने में दुर्घटना की संभावना रहती है।
प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पेयजल, प्रकाश, जनरेटर, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। विसर्जन स्थल पर ट्रैफिक का रूट चार्ट गोताखोर, नाव एवं सर्चलाइट के इंतजाम भी विसर्जन से पूर्व कर लिया जाए।