बरहज में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। किसानों ने भूमि मुआवजे और बंद दीदी कैफे के संचालन की मांग की। कुल 78 मामलों में से 16 का निस्तारण हुआ। अधिकारियों…
बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में हुआ। इसमें किसानों ने रामजानकी मार्ग के निर्माण में ली गई भूमि का उचित मुआवजा न मिलने, तहसील में बन्द पड़े दीदी कैफे और भूमि विवाद का मामला उठाया। दिवस पर कुल 78 मामले आये, जिसमे से 16 मामलों का निस्तारण हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में किसान बालबिहारी तिवारी, धीरेन्द्र तिवारी, शत्रुघ्न सिंह, सुरेंद्र सिंह, ब्रम्हा चौरसिया, माधुरी देवी, नीतू देवी, संजय कुमार, महेश तिवारी ने कहा कि सड़क के लिए विभाग ने जमीन ले लिया, लेकिन मुआवजे सर्किल रेट का चौथाई देने की बात कह रहे है। समूह की महिलाओं ने तहसील में बंद पड़े दीदी कैफे के संचालन की अनुमति मांगी। जय प्रकाश पुत्र छोटेलाल निवासी पचौहा, गोपाल पांडेय, दीनानाथ ने भी अपनी समस्या उठाई।
डीएम ने समस्याओं के निस्तारण में लापरवाह अधिकारियों को डाट फटकार लगाई। कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस अधिकारी, थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। यह सुनिश्चित कराया जाय कि पीड़ितों को न्याय मिले। इसमें एसडीएम अंगद यादव, सीएमओ डा राजेश झा, तहसीलदार अरुण कुमार, सीओ आदित्य कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।
तहसील दिवस में पहुंचे बाबू, लगी फटकार, अधिकारी का वेतन रोका
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार सलेमपुर में शनिवार को तहसील दिवस एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। इसमें कुछ अधिकारी अपने बाबुओं को भेज दिया। इस पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय ने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अनुपस्थित मानते हुए उन सभी का एक दिन का बाधित करते हुए दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। नगर पंचायत सलेमपुर, लार, मझौलीराज, भटनी से ईओ की जगह बाबू तहसील दिवस में आए थे। एडीएम ने उन सभी विभागों के अधिकारियों का एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश देते हुए दो दिन में जबाब मांगा है। तहसील दिवस में राजस्व विभाग की 24, पुलिस विभाग की 5, विकास की 2, पूर्ति विभाग की 6, नगर पंचायत व बिजली विभाग से सम्बंधित एक-एक मामले आए। जिसमें राजस्व से दो व विकास से एक कुल तीन मामले निस्तारण किये गए। अन्य मामलो के लिए टीम गठित कर निस्तारण करने का निर्देश अधिकारियों को दी गई। इसमें एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ दीपक शुक्ल, तहसीलदार अलका सिंह, नायब तहसीलदार गोपालजी आदि मौजूद रहे।