देवरिया में एक जमीन के विवाद को सुलझाने के बाद, कृपाशंकर बरनवाल 1.15 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के बाद इलाहाबाद स्टेशन से फरार हो गया। पैसे मांगने पर वह आनाकानी करने लगा। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए…
देवरिया, निज संवाददाता। जमीन के मुकदमे का सुलह को खाते में 1.15 करोड़ ट्रांसफर कराने के बाद संबंधित व्यक्ति इलाहाबाद स्टेशन से चकमा देकर फरार हो गया। मांगने पर वह पैसा देने में भी आनाकानी करने लगा। इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। शहर के साकेतनगर निवासी कृष्ण बहादुर सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया कि उनका व राजकुमार उपाध्याय, निवासी चकियवां, अनिल पाठक सिधुआ थाना रामपुर कारखाना तथा कृपा शंकर बरनवाल पुत्र स्व. मोहनलाल बरनवाल, निवासी जलकल रोड के बीच जमीन संबंधित विवाद है।
इसका सुलह करने को हम तीनों व कृपाशंकर बरनवाल के बीच मोहन लाल केसरी मालिक केसरी सायकिल स्टोर मोतीलाल रोड ने मध्यस्तता की। पूरा मामला समाप्त करने को 1.15 करोड़ में तय हुआ। इसके बाद अनिल पाठक ने अपने खाते से चेक के माध्यम से पहले 5 लाख, फिर 30 लाख, राजकुमार उपाध्याय ने अपने खाते से 10 लाख, फिर 30 लाख तथा 13 सितंबर-24 को 5 लाख रूपया कृपाशंकर बरनवाल के खाते में ट्रांसफर किया।
कृष्ण बहादुर सिंह ने अपने खाते से दो चेक से 35 लाख रूपया दिया। इसके बाद भी कृपाशंकर के खाते में विभिन्न तिथियों में चेक के माध्यम से धनराशि दी गयी। पैसा देने के बाद मुकदमें का सुलह करने को 24 सितंबर को हम तीनों कृपाशंकर बनवाल व मोहन लाल केसरी के साथ इलाहाबाद गये। वहां पहुंचने के बाद कृपाशंकर धोखा देकर वहां से फरार हो गया।
जबकि हम सभी उसका इंतजार करते रहे। वापस आकर अपना चेक व पैसा मांगने लगे तो वह आनाकानी करने लगा। पुलिस ने कृष्ण कुमार सिंह की तहरीर पर कृपाशंकर बरनवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।