रुद्रपुर तहसील के पचलड़ी चौराहे पर गोर्रा नदी के बंधे पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के कारण बाढ़ कार्य खंड विभाग ने नोटिस जारी किया है। दुकानदारों को तीन दिन में अपनी दुकानें हटाने का निर्देश दिया गया…
देवरिया, निज संवाददाता। रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के पचलड़ी चौराहे पर गोर्रा नदी के बंधे पर कुछ दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बाढ़ कार्य खंड विभाग द्वारा हटाने के लिए नोटिस गया है। विभाग ने बंधे पर जिन दुकानदारों ने दुकान खोला है उन्हें तीन दिन में दुकान हटा लेने का निर्देश दिया गया है। बरसात के दिनों में गोर्रा नदी के बाढ़ से बचाव के लिए रुद्रपुर के पचलड़ी चौराहे पर बाढ़ कार्य खंड के किमी 3 पर बंधे पर लगभग आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करके दुकान चलाया जा रहा है। जिससे विभाग को बंधे की सुरक्षा की निगरानी में दिक्कत हो रही है।
वहीं अतिक्रमण से तटबंध को खतरा भी उत्पन्न हो सकता है। इसे लेकर बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता राधेश्याम प्रसाद के निर्देश पर विभागीय कर्मियों द्वारा चौराहे के बंधे पर जिन लोगों की दुकानें चल रही हैं उन्हें नोटिस देकर तीन दिन में हटा लेने का निर्देश दिया है।
जिलेदार अभिषेक सिंह द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विभागीय नोटिस को संबंधित दुकानदारों को दे दिया गया है। इस संबंध में सहायक अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंता के निर्देशानुसार पचलड़ी तटबंध के किलोमीटर 3 के निकट अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले दुकानदारों को विभागीय नोटिस देकर तीन दिन में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। अतिक्रमण से तटबंध को खतरा हो सकता है।