देवरिया में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान ने भक्ति रस पर आधारित नवधा कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें उड़ीसा का गोटीपुआ नृत्य और मां आदिशक्ति के भजन प्रस्तुत किए गए। गायिका पूनम मणि…
देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ ने गुरुवार को शहर के देवरही मंदिर में भक्ति रस पर आधारित कार्यक्रम नवधा का आयोजन किया गया। इसमें मिशन शक्ति पर आधारित गीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। बेहतर प्रस्तुतियों पर लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन उड़ीसा के सांस्कृतिक दल श्री उद्वव भितरिया ने भगवान विष्णु के दशावतारों पर आधारित उड़ीसा का गोटीपुआ नृत्य प्रस्तुत किया। पड़रौना के अनीष सोनी के लोक गायन दल ने मां आदिशक्ति के भजन चलो बुलावा आया है…, पलकों का घर तैयार…, आदि भजन की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गायिका पूनम मणि त्रिपाठी ने नीबिया के डाढ़ी मइया…, जगदम्बा घर में दियना…, मेरी अंखियों के सामने ही रहना…, सजा दो घर…, आदि देवी गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी ने नवधा कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। संचालन रविकांत मणि ने किया। संयोजक हरिप्रसाद सिंह व सह संयोजक प्रदीप देव विश्वकर्मा रहे। इस अवसर पर अवधेश कुमार अवस्थी आदि उपस्थित रहे।