खुखुन्दू (देवरिया) में शुक्रवार सुबह एक स्कूली वैन के अचानक साइड बदलने से सीमेंट से लदी डीसीएम पलट गई। चालक फिरोज (40) घायल हुआ, जिसे स्थानीय इलाज मिला। घटना के समय कोई अन्य सवार नहीं था और स्कूल वैन…
खुखुन्दू (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्कूली वैन के अचानक साइड बदलने से सीमेंट से लदी एक डीसीएम शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। डीसीएम के पलटने से चालक घायल हो गया। उसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। देवरिया से सीमेंट लोड करके एक डीसीएम वाहन सुबह सलेमपुर को जा रही थी। सुबह करीब छह बजे सलेमपुर- देवरिया मार्ग पर भरौली चौराहे के समीप डीसीएम वाहन के पीछे-पीछे से एक स्कूली वैन चल रही थी। स्कूली वैन ने ओवरटेक करते हुए डीसीएम वाहन के आगे चलनी शुरू कर दी। अचानक स्कूली वाहन ने पुनः अपनी साइड बदलकर डीसीएम वाहन के साइड में आ गई ।इससे डीसीएम वाहन के ड्राइवर ने अपने वाहन को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की लेकिन इस दौरान डीसीएम वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। डीसीएम वाहन का दिशा भी बदल गया। देवरिया की ओर से सलेमपुर जा रही वाहन नाचते हुए पुनः देवरिया की ओर होकर पलट गई । डीसीएम वाहन के चालक फिरोज (40) पुत्र मसूद अंसारी निवासी देवरिया बुद्धू खां जिला देवरिया घायल हो गया।उसे स्थानीय इलाज कराया गया।
घटना की सूचना पर मौके पर खुखुन्दू पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली । डीसीएम वाहन चालक के साथ अन्य कोई सवार नहीं था। संयोग अच्छा रहा कि स्कूली वैन को डीसीएम वाहन की चपेट में नहीं आई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद स्कूली वाहन चली गई। उसे कोई नुकसान नहीं हुआ।