संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंदुरिया भरहरी मार्ग पर उस समय अफरातफरी मच गया जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयावक थी कि हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य युवक घायल हो गए। आननफानन में घायल युवकों को चोपन सामुदायिक केंद्र इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज़ के बाद दो युवकों को डिस्चार्ज कर दिया गया। वही दो अन्य गंभीर रूप से घायल युवकों को जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वही हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों सहित सैकड़ों लोग की भीड़ अस्पताल परिसर में लग गई।
चोपन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंदुरिया रोड पर चोपन से ओबरा जा रहे मोटरसाइकिल पल्सर UP 64 AX 1324 जिस पर सवार तीन व्यक्ति 1. ओमप्रकाश साहनी (32) पुत्र स्वर्गीय वासदेव 2. दिलीप साहनी (23) पुत्र विनोद साहनी 3. विक्की (18) पुत्र पप्पू साहनी तीनों मलाही टोला चोपन थाना के निवासी बताये जा रहे और जुगैल से चोपन की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल पैशन प्रो UP 63 Q 3014 जिस पर दो व्यक्ति सवार थे 1. रामपति बैगा पुत्र मुन्नी और 2. रामवृक्ष उर्फ (26) पप्पू पुत्र शिव मूरत बैगा दोनों ही जुगैल थानाक्षेत्र के पौसीला टोला के निवासी बताये जा रहे है। दोनों बाइक सवारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे पल्सर सवार मोटरसाइकिल पर बैठे ओमप्रकाश साहनी पुत्र स्वर्गीय वासदेव की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दिलीप साहनी व विक्की तथा रामपति बैगा व रामवृक्ष उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज़ के लिए सीएससी चोपन भिजवाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉ अमन सिद्दीकी ने घायलों का इलाज किया और दो घायलों की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी।