बरहज में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। नपा ने लोगों को जागरूक किया और पटेल नगर पश्चिम में चौपाल लगाई। बीआरडीबीडी पीजी कॉलेज के स्वयंसेवियों ने सफाई की। नपाध्यक्ष श्वेता…
बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर में मंगलवार को स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रमो की धूम रही। नपा ने मुख्य मार्ग पर लोगों को जागरूक करने के बाद पटेल नगर पश्चिम में चौपाल लगाया, तो बीआरडीबीडी पीजी कालेज के स्वयंसेवियों ने झाडू लगाया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिका की रेटिंग सुधारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। नपाध्यक्ष श्वेता जायसवाल की अध्यक्षता में पटेल नगर पश्चिमी में चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामसुंदर जायसवाल ने कहा कि नगर को साफ सुथरा बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। कूड़ा सड़क पर फेंकने के बजाय कूड़ेदान में रखें और मोहल्ले में जाने वाली गाड़ी वाले को ही दे। आस-पास सफाई रहेगी तो बीमारी भी कम होगी। नपाध्यक्ष ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाकर ही हम मोदी जी से सपनो को साकार कर सकते है। लोगों को कूड़ा पात्र भी वितरित किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप, सभासद सुदामा वर्मा, सभासद जुगनू राइन, सभासद शुभम निषाद, मनोज गुप्ता, राजेश जायसवाल, महेश यादव, रतन वर्मा आदि मौजूद रहे।
स्वयंसेवकों ने लगाया झाड़ू
बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की बाबा राघवदास इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफ़ाई की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत कुमार पांडेय ने किया। डॉ अरविंद कुमार पांडेय एवं डॉ सज्जन कुमार गुप्त ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के बारे मे जानकारी दी। शिवम, अनामिका, ज्योति, सोनू, आफरीन, महिमा, रानी, प्रीति, रेखा, अन्नू, काजल, संजू, शालू, तिवारी, अनामिका आदि मौजूद रहे।