देवरिया, निज संवाददाता। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. विशाल चौधरी ने आयुर्वेद कार्यालय
देवरिया, निज संवाददाता। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. विशाल चौधरी ने आयुर्वेद कार्यालय जनपद के पंजीकृत सभी चिकित्सकों को अवगत कराया है कि वे अपने बोर्ड में पैथी एवं रजिस्ट्रेशन नम्बर का उल्लेख एवं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट क्लीनिक में डिस्प्ले करें, साथ ही शासनादेशानुसार चिकित्सकीय कार्य तथा शासनादेश में उल्लिखित एलोपैथिक दवाईयों का उपयोग विषम/प्राथमिक/आपातकालीन परिस्थितियों के अनुसार किया जाये।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय द्वारा पंजीकृत बीएएमएस/बीयूएमएस चिकित्सक द्वारा अपने चिकित्सकीय स्थल पर अपने बोर्ड तथा रोगी पर्चे पर आयुर्वेद/यूनानी चिकित्सक तथा चिकित्सा पद्धति अंकित किया जाएगा। पंजीकृत आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सक के द्वारा बहुधा एलोपैथिक दवाओं एवं इन्जेक्शन्स आदि के प्रयोग एवं साईड इफेक्ट के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होती रहती है। कई बार जनता को यह स्पष्ट नहीं हो पाता है कि चिकित्सक किस पद्धति में पंजीकृत है।