धनबाद में जेबीवीएनएल ने दिसंबर तक बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया है। डीवीसी ने भी लोडशेडिंग न करने का भरोसा दिया है। दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी, जिससे उपभोक्ताओं को…
धनबाद, संवाददाता। जेबीवीएनएल ने दिसंबर तक लोगों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति का दावा किया। साथ ही डीवीसी ने दिसंबर तक कोई लोडशेडिंग नहीं करने का भरोसा दिया। डीवीसी की ओर से एक साथ 33 केवीए लाइन पूरी तरह से बंद नहीं की जाएगी। डीवीसी के किसी ग्रिड या सब-स्टेशन की लाइन में किसी प्रकार की खराबी उत्पन्न होने पर फीडर की बिजली जरूरत के अनुरूप डीवीसी की ओर से आपूर्ति की जाएगी, ताकि विभाग रोटेशन पर उन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति कर सके। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। एरिया बोर्ड जीएम कार्यालय में मंगलवार को जेबीवीएनएल के अधिकारियों की डीवीसी के अधिकारियों के साथ घंटों बैठक चली, जिसमें कई मुद्दों पर सहमति बनी। डीवीसी व जेबीवीएनएल समन्वय से करेंगे काम: बैठक में सहमति बनी कि किसी प्रकार की खराबी आने पर जेबीवीएनएल और डीवीसी मिलकर उसे दूर करेंगे। अगर ऐसा होता है तो लोगों को बिजली संकट से राहत मिलेगी। बैठक में अभियंताओं ने कहा कि आंधी-बारिश से डीवीसी की लाइन में किसी प्रकार की खराबी रात में उत्पन्न होने पर उसे छोड़ दिया जाता है। कबतक खराबी दूर की जाएगी, इसकी सही जानकारी नहीं दी जाती है, जिससे उन क्षेत्रों में बिजली संकट गहरा जाता है। दोनों विभाग अगर समन्वय से काम करेंगे तो इस तरह की समस्या का जल्द समाधान होगा। इससे लोगों को बिजली संकट से राहत मिलेगी। बैठक का नेतृत्व जीएम अशोक कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि डीवीसी व जेबीवीएनएल की बैठक में कई समस्याओं को दूर करने पर सहमति बनी। डीवीसी ने दिसंबर तक किसी प्रकार की लोडशेडिंग नहीं करने की बात कही है। किसी प्रकार की खराबी उत्पन्न होने पर 33 केवीए की पूरी लाइन बंद नहीं की जाएगी। साथ ही जरूरत के अनुरूप फीडर में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। बैठक में जेबीवीएनएल की ओर से अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप, कार्यपालक अभियंता व डीवीसी की ओर से चीफ इंजीनियर अभिजीत चक्रवर्ती, कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।