भाटपाररानी (देवरिया) में रविवार को दो किशोर बाजार के लिए घर से निकले और गायब हो गए। परिजनों ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। दोनों किशोर, विजय कुमार चौहान और…
भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। घर से बाजार के लिए निकले दो किशोर रविवार को गायब हो गए। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर ली है और उनकी तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरा के रहने वाले दो किशोर छात्र रविवार को दोपहर घर से किसी काम के लिए साइकिल से भाटपाररानी बाजार के लिए निकले। दोनों अपनी साइकिल बाजार में गांव की एक दुकान पर रखकर कहीं चले गए। देर रात्रि तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने सोमवार को थाने जाकर उनके गायब होने की तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है । ग्राम शंकरपुरा के विजय कुमार चौहान पुत्र प्रेमचंद चौहान कक्षा 8 में तथा सत्यम मणि तिवारी पुत्र प्रेमचंद मणि तिवारी कक्षा 5 में पढ़ते हैं। दोनों आपस में गहरे मित्र हैं। दोनों रविवार दोपहर में घर से साइकिल लेकर भाटपार रानी के लिए निकले थे। अपनी साइकिल गांव के बापू रोड स्थित एक दुकानदार के यहां रखकर बाजार में चले गए। दोनों छात्र रात में जब घर नहीं पहुचे तो दोनों के परिजन तलाशना शुरू कर दिए। दोनों का कहीं पता नहीं चला। रात भर परिजन रिश्तेदारी से लेकर हर जगह तक पता लगाते रहे। जब नही मिले तो दूसरे दिन दोनों के परिजन थाने पहुंचे और दोनों के गायब होने की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने एक दुकान पर लगे सीसी कैमरे से दोनों को 2 बजे रेलवे स्टेशन की तरफ जाते देखा गया है। ढूंढ़ने की कार्रवाई की जा रही है।