देवरिया नगर पालिका ने एक व्यक्ति से सूचना देने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की है। सूचना में 2012-13 से 2024-25 तक टैक्सी स्टैंड की वसूली और नीलामी का ब्योरा मांगा गया था। जन सूचना अधिकारी ने कहा कि…
देवरिया, निज संवाददाता। सूचना देने को देवरिया नगर पालिका ने डेढ़ लाख रूपया शुल्क मांगा हैं। एक व्यक्ति ने देवरिया नगर पालिका टैक्सी स्टैंड से संबंधित 6 बिंदुओं पर सूचना मांगा था। उन्होंने वर्ष 2012-13 से लेकर 2024 -25 तक की स्टैंड वसूली तथा उसकी नीलामी से संबंधिति ब्योरा मांगा था। नगर पालिका ने सूचना संकलित करने वाले कर्मियों के वेतन और अन्य खर्च के रूप में उक्त धनराशि मांगा है। शहर के राघवनगर निवासी विजय राव ने 28 अगस्त-24 को देवरिया नगर पालिका के जन सूचना अधिकारी से 6 विन्दुओं की सूचना मांगी। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2012-13 से लेकर 2024-25 तक देवरिया-गोरखपुर मांर्ग, देवरिया-कसया मार्ग, देवरिया-भीखमपुर रोड, देवरिया-सलेमपुर रोड, देवरिया-खोराराम मार्ग पर हुई नीलामी एवं विभागीय वसूली की आय का वर्षवार ब्योरा मांगा। उक्त वित्तीय वर्ष में टैक्सी, टैम्पों व बस स्टैण्ड की वसूली को बनाये गये बायलाज की प्रमाणित छायाप्रति, जिन स्टैण्डों की वसूली की गयी उसका ठेका क्यों नहीं हुआ इसका विवरण, बिना बोर्ड की अनुमति से अध्यक्ष को नीलामी या विभागीय वसूली का अधिकार है या नहीं इसका ब्योरा मांगा। इसके अलावा अन्य विन्दुओं पर सूचना मांगा। नगर पालिका के जन सूचना अधिकारी ने आवेदक को भेजे पत्र में कहा है कि 13 वर्षो की सूचना संकलित करने को एक टीम गठित करनी होगी, जिसमें 4 कुशल आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। सूचना संकलित करने में चार महीने का समय लगेगा। इस अवधि में सूचना संकलन में लगे कर्मियों को दिये जाने वाले वेतन तथा सूचना संकलन से संबंधित अन्य कार्य पर डेढ़ लाख रूपया खर्च आयेगा। जन सूचना अधिकारी ने आवेदक को 1.50 लाख रूपया जमा करने पर सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।