गरबा आयोजनों में गैर हिंदुओं की एंट्री को लेकर अक्सर विवाद सामने आते हैं। अब इंदौर में गरबा आयोजनों में गैर हिंदुओं की एंट्री पर एक विवादित सुझाव सामने आया है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरMon, 30 Sep 2024 12:18 PM
Share
इंदौर में गरबा पंडाल में गैर हिंदुओ की नो एंट्री को लेकर एक विवादित सुझाव सामने आया है। यह सुझाव बीजेपी के इंदौर जिला (ग्रामीण) अध्यक्ष चिंटू वर्मा की ओर से दिया गया है। चिंटू वर्मा ने कहा है कि गरबा माता की आराधना के लिए आयोजित होता है। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होना चाहिए। गरबा पंडाल में अक्सर ऐसे लोग भी शामिल हो जाते हैं जिनको लेकर बाद में चर्चाएं होती हैं। ऐसे में मेरा मानना है और मेरा आह्वान भी है कि गरबा पंडाल में प्रवेश से पहले हर व्यक्ति को गो मूत्र प्रसाद के रूप में दिया जाना चाहिए।
खबर अपडेट हो रही है।