मथुरा के छटीकरा-वृंदावन रोड पर 454 पेड़ों को काटने के मामले में एनजीटी ने उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है। अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमें बिल्डर शंकर सेठ शामिल…
मथुरा छटीकरा-वृंदावन रोड पर पेड़़ काटे जाने के मामले में एनजीटी ने सोमवार को एक उच्चस्तीरय कमेटी का गठन कर दिया है। जो जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। अगली सुनवाई के लिए एनजीटी ने 22 जनवरी की तारीख तय कर दी है। गौरतलब है कि 19 सितंबर को छटीकरा-वृंदावन रोड स्थित डालमिया फार्महाउस में 454 पेड़ काट दिया गये थे। इस मामले में वन विभाग, बिजली निगम और प्राधिकरण द्वारा अलग-अलग तीन रिपोर्ट दर्ज करायी गईं थीं। इसमें बिल्डर शंकर सेठ सहित कई लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। शंकर सेठ को अंतरिम जमानत मिली हुई है और उसकी जमानत पर सुनवाई सोमवार को अदालत में होनी है। इस मामले को लेकर नरेंद्र गोस्वामी एडवोकेट ने एनजीटी में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। नरेंद्र गोस्वामी ने बताया कि आरोपी की ओर से गौरव भाटिया अधिवक्ता के रूप में थे। एनजीटी ने इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी है। साथ ही कहा है कि फार्महाउस की सेटेलाइट इमेज सुरक्षित की जाए, जिससे आरोपी वहां कोई गतिविधि न कर सकें। अब एनजीटी में 22 सितंबर को सुनवाई होगी।