देवरिया, निज संवाददाता। जिले में डेंगू के छह और मामले आए हैं। अब तक
देवरिया, निज संवाददाता। जिले में डेंगू के छह और मामले आए हैं। अब तक महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में कुल 160 मामले आ चुके हैं। जिनमें 60 एलाइजा पॉजिटिव पाए गए हैं। वर्तमान में डेंगू वार्ड में छः मरीजों का इलाज रहा है। उधर मलेरिया विभाग भी इसके प्रकोप से बचने के लिए अभियान चलाकर शहर से लेकर गांव तक लोगों को इससे बचाव के प्रति जागरूक कर रहा है।
डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए मेडिकल कालेज में 15 बेड का वातानुकूलित डेंगू वार्ड बनाया गया है। वहीं वार्ड में अब तक डेंगू के कुल 160 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिनमें 60 एलाइजा पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें स्वस्थ मरीजों को डिसचार्ज कर दिया जाता है। शनिवार को मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होने पर कुल 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि अभी छः मरीजों का इलाज चल रहा है। जिनमें से जांच में दो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि चार संदिग्ध मरीज भर्ती हैं।
मौसम में कभी गर्मी तो नर्माहट के चलते जिले में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ने लगा है। जिससे इस बीमारी को लेकर लोगों में दहशत है। मच्छरों के प्रकोप व जल जनित संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग हर साल गांव-गांव दस्तक अभियान के माध्यम से लोगों में जन जागरूकता फैलाता है। इसके साथ ही मच्छरों की रोकथाम के दवा का छिड़काव भी कराता है। तमाम सावधानियों के बावजूद डेंगू की चपेट में लोग आ रहे हैं।
किया जा रहा छिड़काव, लिया जा रहा सैम्पल
मलेरिया विभाग द्वारा इससे बचाव के लिए जिन परिवारों में डेंगू के मरीज पाए गए हैं उन परिवारों सहित उसके आसपास दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही घर-घर घूम कर लार्वा के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। इसके लिए मलेरिया विभाग द्वारा लार्वा की जांच के लिए डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर नियुक्त किया है। जांच में अभी तक कोई लार्वा नहीं मिला है।
विभाग द्वारा जहां कहीं भी जल जमाव है उस स्थल की साफ सफाई कर हटवाया जा रहा है। जिससे कि यह बीमारी अपना पांव पसार न सके। इससे बचाव के लिए सावधानियां बरतने की जरूरत है। लोग अपने घरों के आसपास जल जमाव न होने दें तथा साफ-सफाई रखें जिससे इस बीमारी के प्रकोप से बचाव हो सके।