देवरिया, निज संवाददाता। शनिवार की आधी रात को एक बच्ची की मौत पर निजी
देवरिया, निज संवाददाता। शनिवार की आधी रात को एक बच्ची की मौत पर निजी अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। शहर के न्यू कॉलोनी स्थित अस्पताल में बच्ची एक सप्ताह से भर्ती थी। आक्रोशित परिजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल के डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार की शाम शव परिजनों को सौंप दिया।
बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी प्रिती देवी पत्नी गिरीश शाह ने की 10 वर्षीय बेटी अदिति जायसवाल की तबियत खराब हो गयी। उसे 21 सितंबर को शहर के न्यू कालोनी स्थित डा.एचएस राय के हास्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टर द्वारा एक सप्ताह तक इलाज करने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ। यह देख परिजन उसे डिस्चार्ज करने का दबाव बनाने लगे। लेकिन हास्पिटल द्वारा बच्ची को डिस्चार्ज नहीं किया गया।
डाक्टर परिजनों से कहते कि बच्ची की हालत सही और उन्होंने कई तरह का जांच कराया। इसमें हजारों रूपया खर्च हुआ। शनिवार की सुबह पांच बजे बच्ची अदिति की हालत सिरियस होने पर उसके नाक में नली लगाया गया। यह देख परिजन अस्पताल कर्मियों से दूसरी जगह इलाज कराने को डिस्चार्ज करने को कहा, लेकिन उन्होंने डिस्चार्ज नहीं किया।
आरोप है कि डाक्टर की लापरवाही से उनकी बेटी की जान चली गयी, लेकिन उनके द्वारा परिजनों को बताया नहीं गया और गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। एक सप्ताह तक चले इलाज की पर्ची भी फाड़कर फेंक दिया। बच्ची को लेकर परिजन मेडिकल कालेज गोरखपुर पहुंचे, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
शनिवार की रात 11 बजे परिजन बच्ची का शव लेकर न्यू कालोनी स्थिति योगेश्वर सेवा संस्थान पर पहुंचे। उन्होंने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने व पैसा ऐंठने को अस्पताल में रखने का आरोप लगाते हुए हल्ला-हंगामा करने लगे। भीड़ को देख अस्पताल कर्मी अंदर चले गये। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। बच्ची की मां प्रिती की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने डा.एचएस राय योगेश्वर सेवा संस्थान के खिलाफ केस दर्ज किया है।