सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मारपीट के मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ केस दर्ज
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मारपीट के मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज वार्ड नम्बर छह निवासी राकिया खातून पत्नी स्व मोहम्मद इमामुद्दीन ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उनके घर के सामने मेरे पड़ोसी खाली जगह पर 26 सितम्बर को गंदगी फैला रहे थे।
जब मना किया तो वार्ड के संजीदा खातून पत्नी असलम खान, अकबर खान, ताजेब खान पुत्र असलम खान, तरन्नुम खातून पुत्री असलम खान, शारुख खान पुत्र स्व आलम खान, जाहिद खान पुत्र मुन्ना खान, जैनुल हुसैन पुत्र स्व इब्राहिल उग्र होकर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा व धारदार चाकू से हमला करते हुए मारने पीटने लगे। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 351(3), 352 के तहत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।