भाटपाररानी के सोहनपार वार्ड में शनिवार रात ग्रामीणों ने नौ संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया। उनके पास हरियाणा नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी मिली। पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी…
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के सोहनपार वार्ड में शनिवार की रात ग्रामीणों ने संदिग्ध नौ लोगों को चोर समझ कर पकड़ लिया। इनके पास से हरियाणा नम्बर की एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद हुआ है। सूचना पाकर पहुची पुलिस सभी को पकड़ कर थाने लेकर चली गई और जांच पड़ताल में जुट गई।
भाटपाररानी कस्बा के सोहनपार वार्ड में शनिवार रात करीब दो बजे के आसपास गांव में एक ही साथ 9 लोगों को घूमता देख पहरा दे रहे ग्रामीणों को शक हो गया। शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीण सभी को पकड़ कर पूछताछ में जुट गए। आरोपियों के पास से एक हरियाणा नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद हुई है। जो कुछ दूरी पर खड़ी थी और आरोपियों के गांव में मिलने से ग्रामीणों में दहशत मच गई। ग्रामीणो का आरोप था कि पुलिस गांव में गस्त नही करती है।
सीयूजी नंबर भी पुलिस का नहीं मिलता है। गांव में एक ही साथ नौ संदिग्ध लोगों के मिलने से ग्रामीण दहशत में है। घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ग्रामीणो से छुड़ा कर सभी को पकड़ के थाने लेकर चली गई। सुबह करीब नौ बजे पुलिस अस्पताल ले जाकर मेडिकल करा कर पूछताछ की।
थानाध्यक्ष भाटपाररानी दिलीप पांडेय ने बताया कि स्कार्पियो सवार सभी व्यक्ति बिहार के रहने वाले है। रात में बिहार जाते समय रास्ता भटक गए जिन्हे ग्रामीणों ने चोर के शक मे पकड़ लिया। जांच पड़ताल के बाद पूछताछ कर छोड़ दिया जाएगा।