सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा पूजा, दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा पूजा, दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव व सीओ दीपक शुक्ला की अध्यक्षता में रविवार को मूर्ति के आयोजकों, ग्राम प्रधानों समेत नगर अध्यक्ष के साथ बैठक किया। इस दौरान आयोजकों को मानक विरुद्ध डीजे नहीं बजने, दुर्गा मां के विसर्जन में बालाओं के नृत्य पर नहीं कराने का सख्ती से निर्देश दिया गया। इसका उलंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
सीओ दीपक शुक्ल ने कहा कि उच्च न्यायलय का सख्त निर्देश है कि मानक व नियमों के विरुद्ध तेज ध्वनि में डीजे नही बजेगा। विसर्जन में आर्केस्ट्रा, बालाओं की नृत्य, फूहड़ गीत व अश्लीलता पर रोक रहेगी। कोई कार्य नियमों के विरुद्ध नहीं किए जाने चाहिए। इसका पालन होना ही है। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि सभी मूर्ति आयोजकों से निवेदन है की विसर्जन के समय एक सुनिश्चित व्यवस्था करें। जिससे दुर्गा मां का अपमान ना हो।
अश्लीलता व नृत्य नियम के खिलाफ है, इस त्यौहार हो भक्तिमय तरीके से नियम का पालन करते हुए खुशी एवं सौहार्दपूर्ण मनाएं। कोतवाल टी जे सिंह ने सभी मूर्ति आयोजकों से अपील किया कि सभी मूर्तियों के अपने दस वालिंटियर रहेंगे। बिजली विभाग के जेई उमेश चंद द्वारा लोगो को बताया गया की मूर्ति का पंडाल बिजली के तार से कुछ दूरी पर ही रखे कभी लोड ज्यादा होने के कारण तार टूटने की संभावना रहती है। ऐसे में लोहे के बने पंडालों में दुर्घटना होने का सम्भावना हो सकती है।
अन्य तहसीलों के सलेमपुर में भव्य झांकी व आयोजन होता आया है। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव ने लोगो से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की। इस दौरान एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, सीओ दीपक शुक्ल, ईओ मृदुल सिंह, हिमांशु प्रताप सिंह, एसआई रामचन्द्र सिंह यादव, दीपक कुमार, महेन्द्र प्रताप आदि मूर्ति आयोजकों, ग्राम प्रधान एवं सम्भान्त लोग मौजूद रहे।
पूर्व हुई घटनाओं का जिक्र कर समझाया
सीओ दीपक शुक्ला ने पिछले वर्ष का जिक्र करते हुए बताया की डीजे के कारण कई घरों के शीशे टूट गए। वही एक व्यक्ति की तेज ध्वनि डीजे बजने से हार्ड एटैक होने से मौत हुई थी। इसलिए इस वर्ष मानक से ज्यादा डीजे व बालाओं के नृत्य किसी भी सूरत में मंजूर नहीं की जाएगी