संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन सोनभद्र। रविवार को चोपन बैरियर पर वरिष्ठ महानंद पाण्डेय एव विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता नरसिंह त्रिपाठी के द्वारा फीता काटकर चोपन बैरियर के रामलीला का उदघाटन किया गया। रामलीला कमेटी की तरफ से सभी सम्मानित वरिष्ठजनों व राम भक्तो का भव्य सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला हमें सदमार्ग पर चलने की सीख देती है। उन्होंने उपस्थित जनों से भगवान राम के आदर्शों को जीवन मे उतारने का आह्वान किया। चोपन बैरियर रामलीला मैदान में रविवार रात यहां के ऐतिहासिक रामलीला मंच पर प्रभु श्री राम की लीलाओं का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर रामलीला कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस तरह अपना जीवन जिया था ठीक उसी प्रकार हमे भी ऐसा ही जीवन जीने की जरूरत है। आज हम सभी को श्रीराम के अलौकिक जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चोपन बैरियर में बीते लंबे समय से हो रही रामलीलाएं सामाजिक सद्भावना और समरसता की प्रतीक हैं। वहीं उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे महानंद पांडे गुड्डू मिश्रा ने कहा रामलीलाओं का आयोजन समाज में समरसता, समन्वय और सांप्रदायिक सौहार्द की मिठास घोलती हैं। उन्होंने कहा वे 40 सालों से इस रंगमंच से जुड़े हुए हैं। उन्हें इस रंगमंच से चोपन की साझा संस्कृति और भाईचारे की खुशबू आती है। नारद मोह की कथा ने किया मंत्रमुग्ध : रविवार की रात रामलीला रंगमंच पर आरती पूजन के बाद श्रीरामलीला का मंचन शुरु हुआ। मंचन शुरु होते ही मंच पर सबसे पहले नारायण…नारायण बोलते हुए नारद मुनि प्रकट होते हैं। नारद मुनि द्वारा तपस्या पर बैठ जाते हैं जहां इससे घबराए देवराज इंद्र ने उनका तप भंग के लिए कामदेव को आदेश दिया। लेकिन कामदेव इसमें सफल नहीं हो पाए। नारद मुनि का चरित्र निभाने वाले किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर थाना प्रभारी विजय चौरसिया, उमाशंकर यादव गुड्डू मिश्रा, राजेश गोस्वामी, प्रदीप अग्रवाल, संदीप जयसवाल, सन्तोष मिश्रा, विमल साह, दीनू गोयल, संजय जैन, रामसुंदर निषाद, जनार्दन बैसवार, सुशील साहनी, अनिता राकेश, सोनी देवी, महेंद्र केशरी, बब्बू पांडे, रिंकू मोदनवाल,आदि उपस्थित रहे।