विंध्य ज्योति / विजय कुमार अग्रहरी।
शक्तिनगर सोनभद्र। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया, (एनसीएल) में आज सत्र 2024- 25, क्लस्टर लेवल टूर्नामेंट, बालिकाओं हेतु, क्लस्टर 1, यू पी जोन डी के अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 की खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ एवं उद्घाटन हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ l जिसमें यू पी जोन डी के डी ए वी पब्लिक स्कूल ओबरा, अनपरा, रॉबर्ट्स गंज, रिहंद नगर, बीना, पारसी एवं खड़िया के लगभग 500 प्रतिभागी अपना प्रतिभा करेंगे lसर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडे जी ने मुख्य अतिथि जे एस पी सिंह (जी एम) सिविल एवं ए के टोप्पो ( जी एम) पर्सनल का स्वस्ति वाचन के साथ हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन किया । स्वागत भाषण के दौरान सभी आगंतुक प्रतिभागियों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं को सफलतापूर्वक कार्यक्रम संचालन की शुभकामनाएं भी दी तथा साथ ही साथ खेलकूद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खेलकूद वास्तव में शारीरिक क्षमता को तराशने, स्फूर्ति एवं शक्ति प्रदान करने तथा टीम भावना के साथ काम करने की क्षमता का विकास करता है l उन्होंने अपने संदेश में यह भी बताया कि क्लस्टर लेवल प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागी स्टेट, नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने का अवसर प्राप्त करते हैं lतदुपरांत प्राचार्या संध्या एल पांडेय की अगुवाई में मुख्य अतिथि एवं विभिन्न डी ए वी स्कूल से आए प्राचार्यों ने सामूहिक खेल ध्वज फहरा कर डी ए वी गान प्रस्तुत किया l तदुपरांत सभी प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट करते हुए खेल ध्वज को सलामी दी l जहां मशाल जलाकर सभी प्रतिभागियों को शौर्य, शक्ति एवं सफलता का संदेश दिया गया वहीं खेलकूद प्रतिज्ञा के माध्यम से डीएवी बैनर के नीचे सभी प्रतिभागियों ने सच्चाई एवं निष्ठा पूर्वक खेल संपन्न करने की शपथ ली l मुख्य अतिथि ने गुब्बारे उड़ाकर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता को आरंभ करने की अनुमति प्रदान की lशिक्षिका अश्मि शुक्ला द्वारा जूनियर वर्ग के बच्चों ने जहां (शिव शिव शंकर) गीत पर नृत्य कर शिव स्तुति कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सफल होने की शुभकामना दी वहीं शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव द्वारा सीनियर वर्ग की छात्राओं ने (विजयी भव संकल्प बोल के हम निकल पड़े) गीत के माध्यम से सभी को अपना दृढ़ संकल्प भी याद कराया l तदुपरांत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुई l सर्वप्रथम अंडर-19 खो-खो प्रतियोगिता अनपरा वर्सेस खड़िया के बीच संपन्न हुई, जिसमें डी ए वी खड़िया की छात्राओं ने विनर का खिताब जीतकर डी ए वी खड़िया को गौरवांवित किया l