सुौरली थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय विवाहिता पुष्पा विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मायके वालों ने इसे संदिग्ध बताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को…
सुौरली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले के सुरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना पर मायके वाले पंहुचे और मौत को संदिग्ध बताते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। सूचना पर पहुंची सुरौली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। सुरौली थाना क्षेत्र के कतरारी के छेरियहवां टोला निवासी विधाशंकर विश्वकर्मा की शादी इस वर्ष मार्च में महुआडिह थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी जगदीश विश्वकर्मा के पुत्री पुष्पा विश्वकर्मा (26) से हुई। शुक्रवार शाम चार बजे पुष्पा की तबियत अचानक खराब हो गई। परिजनों ने उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया,जहां देर रात इलाज के दौरान पुष्पा की मौत हो गई।
मौत की सूचना मायके वालों को मिली तो वह मेडिकल कालेज पंहुचकर हंगामा करने लगे। वह ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाने लगे। मायके वाले शव का पोस्टमार्टम कराने पर अड़ गए। सुरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका का पति विद्याशंकर पेशे से साइकिल का मिस्त्री है और पुष्पा से उसकी दूसरी शादी हुई थी।