संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
दुद्धी सोनभद्र ।कस्बे के रीवा- रांची राजमार्ग पुरानी सब्जी बाजार हर्ष किराना दुकान के पास शुक्रवार की रात्रि में बाइक सवार अज्ञात दो लुटेरे मोबाइल लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए । इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को सूचना लिखित दिया है।
पीड़ित प्रकाश चन्द्र पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी जवाहर पुरी बदाँयू,जो राजकीय हाईस्कूल मधुवन, सोनभद्र में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है।उन्होंने अपने दिए तहरीर में बताया कि प्रार्थी डी०आर० पैलेस दुद्धी में किराया पर कमरा लेकर रहता हैं।बीते शुक्रवार 25 सितंबर को शिवाजी तालाब पोखरा पर स्थित होटल ” बैठक कैफे”से खाना खाकर अपने कमरे पर पैदल मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था। तभी लगभग रात्रि में 8.45 बजे मेन रोड केशरी वस्त्रालय के सामने बाइक पर सवार अज्ञात दो लोग मोबाइल फोन लूटकर भाग गये। मोबाइल सैमसंग ए21 माडल है। जिसमें जिओ की सिम जिसका नम्बर 7906019804 तथा बीएसएनएल की सिम जिसका नम्बर 9457406366 है। मोबाइल का आईई एमआई नम्बर 355368 117774432 है।उन्होंने अज्ञात दो लोगों के खिलाफ दुद्धी कोतवाली में प्राथमिक दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है।वहीं मुख्य बाजार से सरेआम मोबाइल छपटामार छीनकर भाग जाने की घटना से अध्यापक में भय व्याप्त है।