संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने ओबरा क्षेत्र में रेणुका नदी पर 74 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया लगभग एक वर्ष पूर्व में इसी के साथ ही पुल से खैरटिया के लरफ लगभग 850 मीटर और चकाड़ी के तहत जाने के लिए लगभग 200 मीटर डामर पेटिंग कर सड़क का निर्माण कराया गया था , और निर्माण कार्य पूर्ण होते ही उसी मार्ग से मानक से अधिक भार लोडिंग कर प्रति दिन सैंकड़ों ट्रकों का पुल से आवागमन होता रहा है, और बरसात होती डामर से निर्माण कराया गया मार्ग जहां एक तरफ धस रहा है वही दूसरी तरफ मार्ग में दरार और फटने लगा है जो लोक निर्माण विभाग के द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण पर अनेक सवाल खड़ा कर रहा है।