संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना अंतर्गत परासपानी जंगल में गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। जांच के साथ शिनाख्त में जुटी पुलिस शुक्रवार की रात्रि लगभग आठ बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत कोटा के टोला परास पानी के जंगल में गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजते हुए अग्रीम कार्यवाही में जुटी रही जहां हल्का इंचार्ज मेराज खान ने बताया कि परासपानी के जंगल मे तेन्दु के पेड़ गमछे के सहारे लटका हुआ है। शव के पास एक नीले रंग का बैग और पास मे ही नीले रंग की हवाई चप्पल मौजूद है और लटकते हुए शव का पैर जमीन से सटा हुआ है। शव को संदिग्ध मानकर चोपन पुलिस ने जिले के फारेंसिक को टीम बुलवाया गया शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व शिनाख्त हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया शव के शिनाख्त हेतु कार्यवाही जारी है।