बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।यातायात
बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।यातायात व्यवस्था सुधारने की जितनी कोशिशें हुई, दुश्वारियां उतनी ही बढ़ती गई। हर रोज लगने वाला जाम लोगों को रुला रहा है। बेतहाशा वाहनों की वृद्धि भी जटिल चुनौती है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि सड़कों पर पैदल चलने की जगह ही नहीं बची है। रसूख के चलते प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर हाथ डालने को तैयार नहीं।
अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से नगर के लोग कराह रहे हैं। आम से लेकर खास तक सभी जाम से परेशान हैं। सड़कों पर रसूखदार व्यापारियों ने पैदल चलने वाली फुटपाथ पर कब्जा कर अपनी दुकाने सजा ली है। मुट्ठी भर होमगार्ड के भरोसे यातायात व्यवस्था सुधारने का दावा किया जा रहा है।
चौराहों पर तैनात होमगार्ड के जवान जाम के आगे बेबस नजर आ रहे है। मुख्य चौक, अटल तिराहा, रेलवे तिराहा, बस स्टेशन पर जाम लगने के दौरान अक्सर डायल 112की गाड़ियां भी खड़ी रहती हैं, लेकिन पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने वाहनों में बैठे रहते हैं।
नगर में मुख्य चौक से भगत सिंह चौराहा और मुख्य चौक से अटल तिराहा, पुराना स्टेट बैंक, पैना रोड टैक्सी स्टैंड तक हर रोज भीषण जाम लगता है। एंबुलेंस और स्कूल वैन रोज ही जाम में घंटों फंसी रहती है।
जाम में फंसे राहगीर नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को कोंसते रहते है। आए दिन जाम से दो-चार हो रहे नगर के लोगों की मुश्किलें स्कूल और ऑफिस टाइम में जाम के चलते लगभग हर रोज बढ़ जाती हैं। नगर के लिए नासूर बनती जा रही इस समस्या पर प्रशासनिक कोशिशों का मरहम बेअसर साबित हो रहा है। नगर की सड़कों पर नियमों से अंजान वाहन चालक जाम की समस्या को और बढ़ा रहे हैं।
जहां मन आया घुसा दिया ई रिक्शा
नगर की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से चल रहे ई रिक्शा जाम लगा रहे हैं। नियमो से अंजान चालक थोड़ी जी जगह में ही ई रिक्शा घुसा देते है, जिससे बड़े वाहन फंस जाते है। इतना ही नहीं ज्यादा सवारी बैठाने को लेकर बीच सड़क या फिर सड़को के किनारे खडे हो जाते हैं। जिससे सड़को पर जाम लग जाता है। रही सही कसर निजी व अनुबंधित बस वाले पूरी कर देते है। बीच सड़क में बस को वापस मोड़ने लगते है, से सड़क के दोनों तरह जाम लग जाता है।
अतिक्रमण भी है प्रमुख वजह
बेतरतीब पार्किंग और सड़कों पर अतिक्रमण जाम की समस्या की प्रमुख वजह बने रहते है। दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर सड़क तक दुकान सजा ली है, जिससे सड़क सिकुड़ गई है। फुटपाथ खाली न होने से ग्राहक भी गाड़ी सड़क पर ही खड़ी कर खरीदारी करने लगते है। जगह न मिलने से पीछे वाहन फंस जाते है और फिर जाम के हालात बन जाते है।
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। जाम वाले स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात होंगे। जरूरत पड़ी तो रुट डायवर्जन भी किया जाएगा। सड़क अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी।
-आदित्य कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी, बरहज।