संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। शुक्रवार देर रात लगभग आठ बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला मस्जिद के पास स्थित मंदिर के सामने पहले से बल्कर वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग खड़ी थी जहां डाला बारी के तरफ से डाला के तरफ तेज रफ्तार से जा रहा उसी दौरान बाइक के सामने अचानक से टोटो आटों आ गया जिसके कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर बाइक सवार टोटो आटों में जोरदार टक्कर मार दिया और टोटो आटों व बाइक सवार सड़क पर पलट कर बिखर गए। और एक व्यक्ति घायल हो गए। जहा घटना के उपरांत टोटो आटों चालक समेत उस पर लोग घटना स्थल से मौका देख फरार हो गए इस सड़क दुघर्टना में घायल आनन्द भारती S/o स्वर्गी दशरथ निवासी राजी थाना खरौधी जानपद गढ़वा झारखंड बताया जा रहा है वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों के मदद से पहले घायल को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया फिर प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल को ऐम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवाया दिया गया। जहां इस घटना के बाद स्थानीय रहवासियों ने रोश व्यक्त करते हुए बताया कि हर दिन सड़क के किनारे आवागमन को बाधित करते हुए भारी वाहन चालकों द्वारा वाहन को सड़क पर कई घंटों खड़ा कर देते हैं जिसके कारण रहवासियों समेत राहगीरों को आवागमन में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है सड़क दोनों किनारों पर भारी वाहन खड़ी रहती है कभी कभी खड़ी भारी वाहन के वजह से सड़क दुघर्टना भी हो जाता है लेकिन यहा का लोकल प्रशासन मौन रहती है सड़क दोनों किनारों पर भारी वाहन खड़ी रहती है