संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
करमा / सोनभद्र। स्थानीय विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय बहेरा में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पांडेय द्वारा सम्मान के लिए गठित चयन समिति द्वारा चयनित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया विकास खंड के परिषदीय प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक चयन समिति गठित किया गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय बसदेवा, गौरी, जरलहवा, गड़ईगाड़, सहपुरवा, रानीतारा, मधुपुर प्रथम, कुचमरवा एवं कम्पोजिट विद्यालय सरौली और उच्च प्राथमिक विद्यालय नागनाथ हरैया का चयन किया गया, चयन समिति में शामिल ए आर पी नवीन राय, अखिलेन्द्र सिंह, राजकुमार मौर्य, राधेश्याम पाल एवं दिनेश सिंह द्वारा चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया, इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक समाज एवं देश का सजग प्रहरी होता है, शिक्षकों का हर दृष्टिकोण से सम्मान किया जाना चाहिए,कम्पोजिट विद्यालय बहेरा के प्रधानाध्यापक एवं जूनियर शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष रवि भूषण सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज के लिए हर पहलू पर बहुत ही खास होते हैं, शिक्षक हर क्षेत्र में सम्मान की नजर से विभूषित किये जाते हैं, इस लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है, उन्होंने कहा कि आज का यह सम्मान निश्चित रूप से सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा, इस अवसर पर विकास खंड के कई विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका एवं अभिभावक उपस्थित रहे, सम्मान समारोह का संचालन आशीष निरंजन ने किया!