देवरिया, निज संवाददाता। स्कूल से घर जा रहे छात्र को आधा दर्जन युवकों ने
देवरिया, निज संवाददाता। स्कूल से घर जा रहे छात्र को आधा दर्जन युवकों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। बाइक सवार युवकों ने डीएम आवास के पीछे हमला किया। युवक के मामा की तहरीर पर एक नामजद समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के महुअवां बुजुर्ग निवासी मुन्ना पाण्डेय ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया कि उनका भांजा अमरनाथ पाठक (15)पुत्र ओम प्रकाश पाठक ग्राम मझवलिया बाजार, थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज निवासी सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र है। 31 अगस्त की सुबह 9 बजे वह रोज की तरह विद्यालय पढ़ने जा रहा था। वह साथ में पढ़ने वाले मृत्युंजय चौहान की सायकिल से जा रहे थे।
अभी वह डीएम आवास के पीछे पहुंचे थे कि उनके भांजे के क्लास में पढ़ने वाला राधेश्याम यादव पुत्र देवीदयाल यादव, निवासी लखना घाट, थाना रूद्रपुर बाइक से दो अन्य लड़कों के साथ पहुंचा। उसके साथ एक अन्य बाइक पर सवार तीन लड़े भी पहुंचे। हाथ में राड व चाकू लिये कुछ आधा दर्जन लड़कों ने उनके भांजे को सायकिल से खींच कर गिरा दिया। वह राड व डंडे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उन्होंने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से भी हमला किया, जिससे उसके सिर में कई चोटे लगी। घायल भांजे का इलाज चल रहा है। उसी विद्यालय के अध्यापक उमेश मिश्र ने बीच बचाव किया था। इस मामले में पुलिस ने राधेश्याम यादव तथा पांच अन्य लड़कों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।