संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र चोपन। थाना क्षेत्र मे रहने वाले एक नाबालिग युवक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश मेआया है। जहां पड़ोस में रहने वाले समुदाय विशेष युवक पर पड़ोस के ही एक नाबालिक युवक को जंगल ले जाकर कुकर्म करने का आरोप लगा है। बात इतनी ही नहीं है आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित को गाली गलौज के साथ धमकी देने का भी आरोप लगा है मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस के आरोपी की शराफत शाह पुत्र सरताज शाह ने पहले पीड़ित को अपने पास बुलाया फिर किसी बहाने से जंगल ले गया और फिर उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया।जब पीड़ित वापस घर आया तो अपने पूरा घटना को बताया तो मामले की जान कारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। गुरुवार को पीड़ित के पिता ने चोपन थाने पर लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। वही चोपन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूरे घटनाक्रम पर एडिशनल एसपी का ऑपरेशन कालू सिंह ने बताया कि गुरुवार को आवेदक द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उसने अपने 15 वर्षी पुत्र के साथ अपने पड़ोसी शराफत साहब द्वारा बीते बुधवार को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म के संबंध में अवगत कराया। इसकी सूचना पर थाना चोपन बीएनस के तहत पास्को एक्ट और एससी/एसटी पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।