बहराइच जिले में महसी के घाघरा कछार सहित विभिन्न 55 गांवों में करीब ढाई माह से खूनी भेड़िए आतंक का पर्याय बने हुए हैं। वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद छह भेड़ियों में से पांच को विभाग ने पकड़ था, लेकिन एक खूनी भेड़िए की तलाश विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है। 16 सितंबर को कोलैला गांव से बकरी का शिकार करने के बाद से इसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी। 10 दिन साइलेंट मोड में रहने के बाद खूनी भेड़िया बुधवार की शाम वन विभाग के ड्रोन कैमरे में चहलकदमी करते हुए कैद हुआ।
महसी इलाके में खूनी खेल खेलने वाले पांच खूंखार भेड़िए सिसैय्या चूड़ामणि गांव में ही वन विभाग ने रेस्क्यू किया था। छठे भेड़िए की तलाश में विभाग की टीमें सिसैय्या सहित आसपास के कई गांवों व घाघरा कछार में सर्च ऑपरेशन एवं कांबिंग कर रही हैं। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को कोलैला के राम किशन की बकरी उठाकर विधायक सुरेश्वर सिंह के घर के सामने गन्ने के खेत में घुसा था।
विधायक व तमाम ग्रामीणों के साथ वनकर्मियों की टीमों ने घेराबंदी कर जाल लगाकर हांका लगाया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह चकमा देकर भाग निकला। तभी से इसकी लोकेशन नहीं मिली थी। बुधवार को यह ड्रोन कैमरे में सिसैय्या चूड़ामणि से चहलारी की ओर जाते हुए दिखा था। तभी से उसे रेस्क्यू करने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। उसे शीघ्र पकड़ने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। शीघ्र सफलता मिलेगी।