बरहज, निज संवाददाता। विधान परिषद में वकीलों के लिए सीट आरक्षित करने सहित आठ
बरहज, निज संवाददाता। विधान परिषद में वकीलों के लिए सीट आरक्षित करने सहित आठ सूत्रीय मांगो को लेकर अधिवक्ताओं ने बुधवार को तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी अंगद यादव को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, महामंत्री मुरली धर यादव ने कहा कि अधिवक्ता समाज कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। अधिवक्ताओं के लिए विधान परिषद में सीट, वकीलों को मौलिक मूल अधिकार तक नहीं मिल पा रहे है। सरकारें भी हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने प्रदेश के वकीलों के मूल भूत मौलिक अधिकार देने, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने, प्रदेश के सभी न्यायालयों में सीसी टीवी कैमरा लगवाने, स्वास्थ्य बीमा योजना और सामूहिक टर्म पालिसी आदि मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इसमें श्रवण सिंह, त्रिपुरेश मिश्र, मुकेश तिवारी, चंद्रभान चौरसिया, रमायन तिवारी, कमला यादव, चन्द्रगुप्त यादव, चंद्रभूषण यादव, विपिन तिवारी, संजय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।