सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने बुधवार को निर्माणाधीन भागलपुर से पिंडी
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने बुधवार को निर्माणाधीन भागलपुर से पिंडी सड़क का औचक निरीक्षण किया। मानकों एवं गुणवत्ता के अनुसार सड़क निर्माण करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों से कहा कि गुणवत्ता के अनुसार सड़क निर्माण नहीं होने पर उसकी शिकायत उनसे कर सकते हैं।
सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों की यात्रा होती है और वर्षों से इसकी शिकायत मिल रही थी। इस सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से मांग किया था। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी सड़कें अब कुछ ही दिनों बाद सुदृढ़ दिखेगी। सड़कों का जाल पूरे देश व प्रदेश में सरकार फैला रही है, ताकि लोग सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित हो सके।