सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सोशल मीडिया पर वायरल ब्लैक स्कॉर्पियो से हूटर बजाते हुए ट्रक
सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सोशल मीडिया पर वायरल ब्लैक स्कॉर्पियो से हूटर बजाते हुए ट्रक को ओवरटेक कर ड्राइवर को पीटने के मामले में सुरौली पुलिस ने मनबढ़ युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया तथा गाड़ी को सीज कर दिया। दो दिनों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो को कई लोगों ने एक्स समेत कई प्लेटफार्म पर शेयर कर कार्यवाही की मांग किया था।
सुरौली थाना क्षेत्र के देवरिया-रुद्रपुर रोड पर उसरा बाजार के समीप रुद्रपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को ब्लैक स्कॉर्पियो सवार कुछ मनबढ़ युवक हूटर बजाते हुए ओवरटेक किए। ट्रक पर चढ़कर ड्राइवर के साथ मारपीट की। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कई लोगों ने एक्स समेत कई प्लेटफार्म पर घटना का वीडियो शेयर कर कार्यवाही की मांग की। वीडियो वायरल होते ही सुरौली पुलिस सक्रिय हुई और युवकों की तलाश में जुट गई।
मंगलवार की देर रात तीनों युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान शिवम सिंह पुत्र विनय प्रताप सिंह निवासी जंगल इमिलिया थाना रुद्रपुर, शिवम पुत्र ओमप्रकाश निवासी काशीपुर थाना रुद्रपुर तथा सनी पुत्र पप्पू सोनकर निवासी रामचक थाना सुरौली के रूप में हुआ। सुरौली पुलिस ने का शांति भंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। घटना में शामिल स्कॉर्पियो को सीज कर दिया।