भाटपाररानी के भठवा तिवारी में दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजित किया गया। विधायक सभाकुंवर ने मेले का उद्घाटन किया। इसमें पशुपालकों को जानकारी दी गई और मिनरल किड्स वितरित किए गए। विधायक ने बताया…
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के भठवा तिवारी में बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। विधायक सभाकुंवर ने गो पूजन कर के मेले का उद्घाटन किया। मेले में पशुपालकों को पशुपालन संबंधी तथा बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गय एवं पशुओं के लिए मिनरल किड्स निशुल्क वितरित किया गया।
विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि सरकार पशुपालकों के हित में कार्य कर रही है। पशुपालन किसानों की आय का जरिया है। केंद्र व प्रदेश सरकार पहली बार दीनदयाल उपाध्याय पशु मेला आयोजित कर किसानों को पशुपालन के प्रति जागरूक कर रही है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री गो संवर्धन योजना, प्रगतिशील पशुपालन योजना, पशुधन बीमा योजना का प्रदेश सरकार का शुरुआत कर किसानों की आय बढ़ाने का काम कर रही है। जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश विकसित नहीं हो सकता।
मेले में पशु चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार, ग्राम प्रधान टिंकू तिवारी, शिव सहाय तिवारी तथा फार्मासिस्ट ओमप्रकाश गोंड ,पशुधन प्रसार अधिकारी मोहम्मद वसीम सिद्दीकी, दूधनाथ, पंकज शाही नन्हे, नसरुद्दीन सहित सैकड़ो पशुपालक मौजूद रहे।