देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट
देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस कार्यक्रम पर संगोष्ठी का आयोजन गोरखपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया। इसका उद्घाटन औषधि निरीक्षक रुद्रेश त्रिपाठी व जिलाध्यक्ष कृष्ण कान्त सिंह ने केक काटकर किया। वहीं मेडिकल कालेज में रक्तदान भी किया गया।
जिला औषधि निरीक्षक त्रिपाठी ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र पेशेवर होते हैं। फार्मासिस्ट दवाओं को सुरक्षित और प्रभावी रूप से उपयोग करने की भूमिका के लिए जिम्मेदार होते हैं। जिला अध्यक्ष कृष्णकांत सिंह ने कहा कि फार्मासिस्ट उचित दवाओं को रोगियों तक पंहुचाने के लिए एक कड़ी की तरह कार्य करते हैं।
इस दौरान जिला संगठन मंत्री विकास यादव, डीपीए जिलाध्यक्ष बलराम यादव, चीफ फार्मासिस्ट आरपी यादव, नीतिश रावत, आदित्य मिश्र, दीपक यादव, अभिषेक यादव, पुष्पेंद्र ठाकुर, ज्ञानेंद्र गुप्ता, संदीप, विनय कुशवाहा, नूतन मिश्रा, प्रीति कुमारी, बन्दना गोंड, राहुल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
मेडिकल कालेज में भी मना फार्मासिस्ट दिवस: विश्व फार्मासिस्ट दिवस मेडिकल कॉलेज में कार्यरत चीफ फार्मासिस्ट राजेश तिवारी अशोक राय व विजेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके मिश्रा ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सा क्षेत्र के रीढ़ की हड्डी हैं। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजीत पाल, केन्द्रीय औषधि भंडार के नोडल वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरके श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर किया रक्तदान: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जनपदीय ड्रग वेयरहाउस पर फार्मेसी दिवस मनाया गया। इस दौरान फार्मासिस्टों ने महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक में सीएमओ डॉ. राजेश झा की मौजूदगी में स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष अनुराग पांडे, सुनील मिश्रा, राकेश तिवारी, वालीउल्लाह खान, केशव धर द्विवेदी, रामसुंदर मिश्रा, अनूप पांडे, गोपाल यादव, दीपक कुमार, हरेंद्र प्रताप सिंह, उमेश मिश्रा आदि मौजूद रहे। फार्मेसी एंड फार्मासिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।
इस दौरान मंडल महामंत्री राजेश कुमार, जिला अध्यक्ष अमित मणि ने फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दी। संगठन द्वारा औषधि निरीक्षक रूद्रेश त्रिपाठी को एलोवेरा का पौधा दिया गया। इस दौरान दिवाकर शर्मा, अजय जायसवाल, शैलेश पाल, शैलेश चौरसिया, कृष्णा त्रिपाठी त्रिपाठी, प्रदीप कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।