संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है की जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए दिनांक 27 सितम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अत्त्पताल के सामने), लोढी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 11 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम (सोननद्र डिपो) में संविदा पर चालक की भर्ती, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि०, रेनूकुट, सोनभद्र (वांछित योग्यता- आई०टी०आई० फीटर, वेल्डर एवं इंस्ट्रुमेन्ट), नुमैक्स स्कील एण्ड मैनेजमेन्ट प्रा० लि०, लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, एडेको इण्डिया प्रा० लि०, एस०आई०आई०सी० (एन०एस०डी०सी०), वाराणसी, नोबल ऑटोमोटिव, अहमदाबाद, एल०आई०सी०, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, वीगो ऑटो कम्पोनेन्ट मारूति, अहमदाबाद, गुजरात, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, वाराणसी एवं बनारस स्किल इण्डिया प्रा० लि०, वाराणसी इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी। समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी रोड (जिला अस्पताल के सामने), लोढ़ी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।