MP Accident News Hindi: मध्यप्रदेश के दमोह में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी दी। सड़क हादसे में सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि तीन यात्री गंभीर घायल हुए हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को नजदीकि अस्प्ताल में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमोह के देहात थाना इलाके में समन्ना गांव के नजदीक बांदकपुर रोड पर यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मारने से रोड एक्सीडेंट हुआ है। ट्रक में फंसे ऑटो से जेसीबी की मदद से शवों और घायलों को बमुश्किल बाहर निकाल गया है।
घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों उन्हें जबलपुर के लिए रेफर किया है। तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो रिक्शा ट्रक ने नीचे आकर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है।
पुलिस सूत्रों की बात मानें तो सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर राहत व बचाव का कार्य जारी है।
रोड एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
दमोह जिले में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने अरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो ट्रक ड्राइवर नशे में था। पुलिस उसका मेडिकल भी करवा रही है। ऑटो चालक आलोक गुप्ता समेत 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।