रामपुर कारखाना के गंडक कॉलोनी में अवैध कब्जा और सरकारी पेड़ों की बिक्री की जांच की गई। भाजपा नेता मोनू मद्धेशिया ने जिलाधिकारी को शिकायत दी थी। जांच में दोषी पाए जाने पर वन विभाग ने जिलेदार धर्मेंद्र…
रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत स्थित गंडक कॉलोनी की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करने और सरकारी पेड़ बेचे जाने की जांच करने वन क्षेत्राधिकारी पहुंची। भाजपा नेता ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से किया था। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया है। सिंचाई खंड 2 का रामपुर कारखाना देवरिया कसया मार्ग पर गंडक कॉलोनी की जमीन में दर्जनों हरे पेड़ हैं। जिसकी देखभाल करने के लिए वहां पर जिलेदार धर्मेंद्र यादव को नामित किया गया है। भाजपा नेता एवं नगर पंचायत सभासद पुत्र मोनू मद्धेशिया ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कॉलोनी की जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कराने और सागौन का सरकारी हरा पेड़ बेचने की शिकायत की थी। भाजपा नेता का आरोप है कि जिलेदार इसकी देखभाल और रक्षा करने की बजाय उसमें से पांच पेड़ को कटवा करके बेच दिया। कर्मचारियों की मिली भगत से भू माफिया भी जमीन पर कब्जा करने लगे। मोनू मद्धेशिया को हुई तो उन्होंने अधिशासी अभियंता और डीएम सहित अन्य अधिकारियों से इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दिया।जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर वन विभाग ने ठेकेदार सहित जिलेदार धर्मेंद्र यादव के विरुद्ध 15 हजार रुपए की जुर्माने की रसीद काट दी गई। सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी अनुपमा मौर्य ने मौके पर पहुंचकर गंडक कॉलोनी में काटे गए पेड़ का सत्यापन किया तथा लोगों से बयान भी दर्ज किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जिलेदार की मिली भगत से आए दिन गंडक विभाग जमीन को राजस्व विभाग से मिलकर के भूमिया कब्जा करने पर लगे हैं और गंडक विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी अनुपमा मौर्य ने बताया कि काटे गए पेड़ को बेचने के आरोप में जिलेदार के 15 हजार का जुर्माना किया गया है। राजस्व विभाग में गड़बड़ी के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है।