भटनी में एक युवक सगीर अली उर्फ कल्लू ने गुमटी में चोरी करने का प्रयास किया, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। आरोपी ने न केवल अपना अपराध स्वीकार किया, बल्कि अपने साथियों के नाम भी बताए। पुलिस ने मामले…
भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में चोरी की एक घटना का प्रयास विफल हो गया, जब स्थानीय दुकानदारों और नगरवासियों ने एक युवक को गुमटी का ताला तोड़ते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी युवक सगीर अली उर्फ कल्लू, जो लार थाना क्षेत्र के खीड़ी मुहल्ला का निवासी है, पर आरोप है कि वह नगर की एक गुमटी में चोरी करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान स्थानीय लोग सतर्क हो गए और उसे पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना के तुरंत बाद, लोगों ने आरोपी का एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में चोर ने न केवल अपना अपराध स्वीकार किया, बल्कि अपने कई साथियों के नाम भी बताए। वायरल वीडियो के माध्यम से चोर के अन्य साथियों की भी पहचान की कोशिश की जा रही है।
दुकानदार पिंटू मद्धेशिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी लार थाना क्षेत्र निवासी सगीर अली उर्फ कल्लू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पिंटू मद्धेशिया की गुमटी का ताला तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था, जब आसपास के लोग सतर्क हुए और चोर को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस निरीक्षक रणजीत भदौरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही, पुलिस ने घटना के बाद नगर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अब आरोपी द्वारा बताए गए अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।