बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम का गजहडवा के समीप से
बनकटा, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम का गजहडवा के समीप से मुखबिर की सूचना पर बोलेरो गाड़ी में शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार के अनुसार सोमवार को दिन के करीब दो बजे के आसपास मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गजहड़वा चौराहा के पास से बोलोरो गाड़ी की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान बोलेरो में छुपा कर रखा गया 23 पेटी बंटी बबली अवैध शराब व दो पेटी ड्रीम गर्ल क्लासिक ग्रैंड व्हिस्की बरामद हुआ। मौके से एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बनकटा थाना क्षेत्र के टड़वा निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा पुत्र हरिश्चंद्र कुशवाहा के रूप में हुआ है। थाना प्रभारी ने संतोष कुमार ने बताया कि शराब को जप्त कर पकड़े गए आरोपों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई है।